MP Chhindwara New

ज्ञानेश्वर शिव मंदिर राजेगांव छ‍िंदवाड़ा Gyaneshvar Shiv Mandir Rajegaon Chhindwara

 

Gyaneshvar Shiv Mandir Rajegaon Chhindwara
Gyaneshvar Shiv Mandir Rajegaon Chhindwara

ज्ञानेश्वर शिव मंदिर राजेगांव छ‍िंदवाड़ा Gyaneshvar Shiv Mandir Rajegaon Chhindwara


ज्ञानेश्वर शिव मंदिर राजेगांव छ‍िंदवाड़ा मोहखेड़ मार्ग में स्थित है। यह मंदिर लगभग 250 वर्ष से भी अधिक पुराना शिव मंदिर है। मंदिर में हनुमान जी एवं शिव लिंग स्‍थापित है। 

मंदिर के स्‍थापत्‍य कला की बात की जाये तो मंदिर के निर्माण में चूना, गुड़, बेल एवं ईट आदि पुरानी निर्माण विधि का उपयोग कर बनाया गया है। मंदिर का शिखर सुंदर अंलकरण एवं देवी देवताओं की प्रतिमा से सुशोभित है।

 

gyaneshwar shiv mandir chhindwara
ज्ञानेश्वर शिव मंदिर राजेगांव छ‍िंदवाड़ा


सावन मास में यहां दूर-दूर से भक्‍तजन दर्शन एवं अभिषेक के लिए आते है। यहां वर्ष भर नियमित रूप से शिव जी का अभिषेक होता है। जो भी भक्‍त सच्‍ची श्रद्धा से यहां आते है उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।  

राजेगांव में स्‍थत बावली, कुआं एवं ज्ञानेश्वर शिव मंदिर का निर्माण एक ही समय में हुआ है एवं निर्माण विधि (चूना, गुड़, बेल एवं ईट आदि) भी एक समान है।

वीडियों लिंक प्राचीन ज्ञानेश्वर शिव मंदिर, बावली एवं कुआं राजेगांव छ‍िंदवाड़ा

Watch Video Gyaneshvar Shiv Mandir Rajegaon Chhindwara

https://youtube.com/clip/Ugkxew8tacQaBsFAs9IZywRM2aDsBkwcRXkX