MP Chhindwara New

Jamsavli Hanuman Mandir chhindwara जामसांवली हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा

 Jamsavli Hanuman Mandir chhindwara जामसांवली हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा

jamsavli manuman mandir chhindwara

हनुमान मंदिर जाम सांवली :

यह अद्भुत श्री हनुमान मंदिर जाम सांवली मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा के प्राचीन क्षेत्र दंडकारण्य-सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच में स्थित है। 

यह मंदिर जाम नदी और सांवली गांव में सरपा नदी के संगम में पीपल पेंड़ की छाया स्थित  है। नागपुर से 66 किमी की दूरी पर, नागपुर-छिंदवाड़ा रोड पर बजाज जॉइंट चेक से 1.5 किमी की दूरी पर स्थित है। जहां सड़क मार्ग द्वारा बहुत आसानी से पहुँचा जा सकता है, नजदीक में सौंसर शहर से रेल मार्ग भी उपलब्ध है।

अद्भुत श्री हनुमान मंदिर जाम सांवली आस्था और विश्वास का केंद्र है, जहां सच्चे मन से आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। स्वयंभू श्री हनुमान जी निद्रा अवस्था में बैठे हुए है। श्री हनुमान जी की मूर्ति किसने स्थापित की, इसका कोई प्रमाण नहीं है। तथ्य के अनुसार, श्री हनुमान जी स्वयं प्रकट हुए हैं।

मंदिर के इतिहास की बात की जाये तो 100 वर्ष पहले राजस्व रिकॉर्ड में पीपल के वृक्ष के नीचे लिखा मिलता है। बुजुर्ग ग्रामीण लोगों की मान्यता के अनुसार, श्री हनुमान जी की मूर्ति पूर्व में खड़ी थी, कुछ लोगों द्वारा मूर्ति के नीचे छिपे हुए धन को निकालने हेतु, मूर्ति को हटाने का प्रयास किया, 20-20 बैल और सांडों से खिचाने पर भी वह मूर्ति को नहीं हिला सके और श्री हनुमान जी यही लेट गये । 

रामायण काल में किंवदंतियों और मान्यताओं के अनुसार, जब श्री लक्ष्‍मण जी  मूर्छित हो गए थे, तब श्री हनुमान जी हिमालय पर्वत से संजीवनी बूटी लाते समय यहीं जामसावली में पीपल के पेड़ के नीचे विश्राम किया था।

Chhindwara Tourist Place Chhindwara tourism