![]() |
Shahid Bharat Yaduvanshi Chhindwara |
शहीद भारत यदुवंशी को कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि Tribute to the martyr Bharat Yaduvanshi through poetry
शहीदो के लहू से लिखा है, भारत का इतिहास ।
तुम शेर हो भारत, तुम्हे शत-शत प्रणाम ।।
तुम्हारे शहादत से, आंखो में है नमी
पावन हो गई है, शंकरखेड़ा की जमी
तुम्हारे शहादत से, आंखो में है नमी
पावन हो गई छिंदवाड़ा की भी जमी
वीर हो तुम, रहे अमर, सदा तुम्हारा नाम
तुम शेर हो भारत, तुम्हे शत-शत प्रणाम ........वीर
जिस मां-पिता ने तुमको, जन्म है दिया
धन्य भाग्य उनके तुमसा, सपूत जो मिला
जलता रहेगा दीपक, सदा तुम्हारे नाम
तुम शेर हो भारत, तुम्हे शत-शत प्रणाम ....वीर
रोपित ये अंश, वृक्ष बनके साथ रहेगा
फूलेगा, फलेगा बच्चों की छाया बनेगा
देखोगे आप तो लगेगा, ये भारत हमारा है।
कदम ने भी इस वृक्ष का, भारत रखा है नाम
तुम शेर हो भारत, तुम्हे कदम प्रणाम
तुम वीर हो भारत ....
अमर रहोगे तुम सदा, तुम्हे कदम प्रणाम
तुम्हे कदम प्रणाम ।।2।।
तुम शेर हो भारत तुम्हे कदम प्रणाम
तुम वीर हो भारत तुम्हे कदम प्रणाम ।।
कविता वीडियों (Time 02:02) लिंक
🖋लेखिका
श्रीमती कोकिला वानखेड़े