नमस्कार साथियों,
www.mpchhindwara.com में आप सभी का स्वागत है। इस वेबसाईट पर आपको छिंदवाड़ा Chhindwara जिले के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त होगी ।
सतपुड़ा की वादियों में छिंदवाड़ा जिला बसा हुआ है, यह ईको पर्यटन, प्राचीन मंदिर एवं ऐतिहासिक स्थलों से भरपूर है, जिले के बारे में लिखित एवं प्राचीन अवशेष नीलकंठी गोदडदेव मंदिर (उभेगांव) छिंदवाड़ा में मिलते है, यह स्थान छिंदवाड़ा शहर में मात्र 30 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां 16वीं सदी का देवगढ़ का किला, मनमोहक जलप्रपात एवं अनेको बावड़िया है।
छिंदवाड़ा जिला 1 नवंबर, 1956 को बनाया गया था। यह ‘पहाड़ों की सतपुरा रेंज’ के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है। यह 21.28 से 22.49 डिग्री तक फैला हुआ है। उत्तर (रेखांश) और 78.40 से 79.24 डिग्री पूर्व (अक्षांश) और 11,815 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यह जिला दक्षिण में नागपुर जिले (महाराष्ट्र राज्य में) के मैदानों, उत्तर पर होशंगाबाद और नरसिंहपुर जिले, पश्चिम में पांढुर्णा एवं बैतूल जिला और पूर्व में सिवनी जिले की सीमाओं से लगा हुआ है।
छिंदवाड़ा जिला MP Chhindwara District एक नज़र में
अनुविभाग: 05 (छिंदवाड़ा , चौरई, अमरवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव)
तहसील: 12 (छिंदवाड़ा नगरीय, छिंदवाड़ा ग्रामीण, मोहखेड़, चौरई, चांद, बिछुआ, अमरवाड़ा, हर्रई, परासिया, उमरेठ, जुन्नारदेव, तामिया)
विकासखण्ड (जनपद पचांयतें): 09 (छिंदवाड़ा, मोहखेड़ चौरई, बिछुआ, अमरवाड़ा, हर्रई, परासिया, जुन्नारदेव, तामिया)
गाँव: 1,652
क्षेत्र: 11,815 वर्ग किलोमीटर
जनसंख्या: 20,90,922 (जनगणना 2011)
पुरुष: 10,64,468
महिला: 10,26,454
भाषा: हिंदी, मराठी, गोंडी, उर्दू, कोरकू, मुसाई, पारवारी आदि भाषाओं / बोलियों का इस्तेमाल होता है।
वेबसाईट की official ई-मेल आईडी Email mp28cwa@gmail.com है।
वेबसाईट का official फेसबुक पेज Facebook page MP Chhindwara